वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जबरदस्त जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दुनियाभर के अन्य नेताओं ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी है। भारत में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी ट्रंप को उनकी सफलता के लिए पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी हैं और अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस को भी उनके अभियान के लिए बधाई दी।
कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति कहकर संबोधित किया
राहुल गांधी ने 7 नवंबर को कमला हैरिस को पत्र लिखकर उनके प्रेरणादायक अभियान की सराहना की। पत्र में उन्होंने कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति कहकर संबोधित किया और जो बाइडेन प्रशासन के तहत भारत-अमेरिका सहयोग को मजबूत बनाने की उम्मीद जताई। गांधी ने उनके नेतृत्व में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने और लोगों को जोड़ने की भूमिका की प्रशंसा की।
डोनाल्ड ट्रंप को राहुल गांधी का संदेश
डोनाल्ड ट्रंप को भेजे संदेश में राहुल गांधी ने कहा कि भारतीयों और अमेरिकियों के लिए अवसरों का विस्तार करने की दिशा में दोनों देशों का सहयोग जारी रहेगा। उन्होंने ट्रंप के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए दोनों देशों के आपसी हितों के क्षेत्रों में गहरे सहयोग की उम्मीद जताई।