राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर लगाया गाली देने का आरोप, अखिलेश यादव भी बीजेपी सांसद से भिड़े

नई दिल्ली। लोकसभा में बजट 2024 को लेकर मंगलवार को तीखी बहस देखने को मिली. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर अग्निपथ योजना को लेकर आपस में भिड़ गए. इसके बाद अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी के बीच भी गहमागहमी देखने को मिली.

केंद्रीय बजट पर लोकसभा में चर्चा के दौरान बोलते हुए अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार ने अग्निपथ योजना को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख उद्योगपतियों से समर्थन वाले ट्वीट करवाए हैं. यादव ने कहा, ‘जब अग्निवीर योजना पहली बार शुरू की गई थी, तो प्रमुख उद्योगपतियों से ट्वीट करवाया गया था कि इससे बेहतर कोई योजना नहीं है और वे अग्निवीरों को नौकरी देंगे.’

सपा प्रमुख ने आगे कहा, ‘शायद सरकार को यह याद है क्योंकि वह मानती है कि यह योजना सही नहीं है, यही वजह है कि वे अपने राज्य सरकारों से अग्निवीरों के लिए कोटा और नौकरी देने के लिए कह रहे हैं.’ उन्होंने सत्ता पक्ष के सदस्यों को चुनौती दी कि वे खड़े होकर इस योजना को लाभकारी घोषित करें.

इसके जवाब में, पूर्व केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश की सैन्य विरासत का हवाला देते हुए अग्निपथ योजना का बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘मैं हिमाचल प्रदेश से आता हूं, जहां से पहले परमवीर चक्र विजेता सोमनाथ शर्मा आए और कारगिल युद्ध में सबसे ज्यादा शहीद यहीं से हुए. हां, मैं कहता हूं कि ‘वन रैंक वन पेंशन’ की लंबे समय से चली आ रही मांग को नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरा किया और मैं यह स्पष्ट कर दूं, अखिलेश जी, कि अग्निवीर योजना 100 प्रतिशत रोजगार की गारंटी देती है.’

लोकसभा में जोरदार हंगामा
अखिलेश यादव ने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि यदि ऐसा है और अगर योजना इतनी प्रभावी है, तो सरकार को उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत कोटा प्रदान करने की आवश्यकता क्यों महसूस हुई. इस बातचीत के बाद लोकसभा में हंगामा मच गया और यादव ने अपना रुख जारी रखा.

राहुल गांधी-ठाकुर में हुई बहस
इसके बाद अनुराग ठाकुर और नेता विपक्ष राहुल गांधी के बीच जातीय जनगणना के मुद्दे पर बहस हो गई. राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद पर उन्हें गाली देने का आरोप लगाया. इसपर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मैंने कहा था कि जो जाति के बारे में नहीं जानता, वह जनगणना की बात करता है. मैंने किसी का नाम नहीं लिया.’

‘अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘जो भी आदिवासी, दलित और पिछड़ों के मुद्दे उठाता है, उसे गाली दी जाती है. मैं इन गालियों को खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा. अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है और मेरा अपमान किया है, लेकिन मैं उनसे कोई माफी नहीं चाहता.’

अखिलेश यादव भी भड़के
इन दोनों की बहस में अखिलेश यादव भी कूद पड़े. उन्होंने अनुराग ठाकुर को चुनौती देते हुए कहा, ‘ये पूर्व मंत्री हैं, बड़े दल के नेता हैं. शकुनि, दुर्योधन तक ये ले आएं, लेकिन आप जाति कैसे पूछ सकते हैं. जाति नहीं पूछ सकते हैं. आप पूछकर तो दिखाएं.’ इसके बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top