नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा अपनी आंखों की सर्जरी के बाद पहली बार 18 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर पहुंचे हैं. राघव चड्ढा ने ब्रिटेन में अपनी आंखों की सर्जरी करवाई थी और लंबे समय से बाहर थे. पार्टी की मुश्किल घड़ी में उनकी अनुपस्थिति को लेकर सवाल भी उठे थे, लेकिन पार्टी ने कहा था कि वे ठीक होते ही वापस आ जाएंगे.
पिछले महीने, दिल्ली के एक मंत्री ने बताया था कि सांसद को गंभीर आंखों की बीमारी हो गई थी, जिससे अंधापन भी हो सकता था. अप्रैल में, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि राघव चड्ढा ने ब्रिटेन में बड़ी आंखों की सर्जरी करवाई है और जब वे ठीक महसूस करेंगे, तो पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रचार में शामिल होंगे.
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोटिंग 25 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं आप सांसद चुनावों के ऐलान के समय से ही लंदन में अपना इलाज करवाने के लिए गए हुए थे, माना जा रहा है कि अब वे दिल्ली में चुनावी प्रचार में जुट सकते हैं. रा 25 मई को मतदान से पहले राघव चड्ढा अब चुनाव प्रचार में जुट सकते हैं. राघव चड्ढा की उपस्थिति से आम आदमी पार्टी को चुनावों में मजबूती मिलेगी. आपको बता दें कि राघव चड्डा हमेशा से ही बीजेपी पार्टी के खिलाफ आवाज उठाते आए हैं. यहीं कारण है कि पार्टी ने उन्हें राज्य सभा में सांसद बनाया.