Date:

प्रियंका गांधी वाड्रा के बच्चों रेहान, मिराया और राहुल व सोनिया गांधी ने डाला वोट, सभी से मतदान करने के लिए की अपील

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान जारी है. आज दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के तमाम सदस्यों ने भी वोट डाला है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे और बेटी ने भी वोट डाला. प्रियंका के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया ने दिल्ली में वोट डाला.

रेहान राजीव वाड्रा ने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. मैं सभी युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे हमारे संविधान को बचाने के लिए मतदान करें. इस तरह से मतदान करें जो सकारात्मक बदलाव लाए.

मिराया पहली बार मतदान किया और आग्रह किया कि सभी को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए. उन्होंने कहा, खाली मत बैठो और बदलाव लाओ.

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से निकलते समय एक सेल्फी ली. प्रियंका गांधी ने कहा, लोगो को समस्या हो रही है. लोग इनसे उब चुके हैं. हम शुरू से जनता के मुद्दो पर बात कर रहे हैं. जनता भी यही चाहती है.

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ सीटें, हरियाणा की सभी 10 सीटें, जम्मू-कश्मीर की एक सीट, झारखंड की चार, दिल्ली की सभी सात सीटें, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की आठ सीटें शामिल हैं. इस चरण में कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में दिल्ली और हरियाणा की सभी संसदीय सीटों पर मतदान होगा.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, देशवासियों! पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है. आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि युवाओं के लिए 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती और 1 लाख रुपए साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top