वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्रम मोदी आज वाराणसी में हैं। आज वहां उनके दौरे का दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री ने आज वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे।
सुबह 10 बजे BHU के स्वतंत्रता भवन में पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम हुआ। जहां सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से पीएम मोदी ने संवाद किया।
दुग्ध उत्पादकों को वर्ष के अंत में कंपनी अपने लाभांश का कुछ प्रतिशत भुगतान भी करेगी। पूर्वांचल के लोग दूध के साथ मिठाई, आइसक्रीम, पनीर, खोआ, घी और अन्य मिल्क प्रोडक्ट का स्वाद चख सकेंगे। 622 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट का शिलान्यास पीएम मोदी ने 23 दिसंबर 2021 को किया था। बनारस डेयरी अमूल इंडस्ट्रियल एरिया का निर्माण करखियांव, एग्रो पार्क में 30 एकड़ में हुआ है।
महान संत गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती के अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा “आप जानते हैं कि हम सिर्फ ‘निमित्त मात्र’ हैं। काशी में ‘कर्त्ता’ महादेव हैं. जहां भी महादेव का आशीर्वाद होता है, वह भूमि इसी तरह समृद्ध हो जाती है। अभी महादेव बहुत प्रसन्न हैं।” .तो उनके आशीर्वाद से 10 साल में काशी ने चारों दिशाओं में विकास का डमरू बजते देखा।”
पीएम ने कहा, ‘जिस काशी को काल से भी प्राचीन कहा जाता है, उसकी पहचान को युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त कर रही है। ये दृश्य मेरे मन को प्रसन्न करता है, गौरवान्वित करता है और युवाओं को ये विश्वास भी देता है।’ अमृत काल में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले 10 साल में काशी में जो विकास कार्य हुए हैं। पिछले 10 साल में जो विकास यात्रा चली है, उसका जिक्र कॉफी टेबल बुक में है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।