Date:

विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री मोदी, इनका एक ही एजेंडा है, मोदी को गाली दो’

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस न तो भविष्य को भांप सकती है और न ही भविष्य के लिए उसके पास कोई कार्ययोजना है। कांग्रेस के पास एक ही एजेंडा ‘मोदी विरोध’ है और आज हर कोई कांग्रेस का साथ छोड़ रहा है क्योंकि वहां सिर्फ एक परिवार ही दिखता है।

पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत-विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस के पास एक ही एजेंडा है, मोदी विरोध, घोर मोदी विरोध। मोदी विरोध में ये ऐसी-ऐसी बातें फैलाते हैं, जिससे समाज बंट जाए। जब कोई पार्टी परिवारवाद के, वंशवाद के घोर कुचक्र में फंस जाती है, तो उसके साथ ऐसा ही होता है।’

उन्होंने कहा, ‘आज हर कोई कांग्रेस का साथ छोड़ रहा है। सिर्फ एक परिवार ही वहां दिखता है। ऐसी राजनीति युवा भारत को बिलकुल प्रेरित नहीं करती। कांग्रेस के साथ एक बहुत बड़ी समस्या यह है कि वह दूरगामी सोच के साथ सकारात्मक नीतियां नहीं बना सकती। भविष्य के लिए उसके पास कोई रोडमैप नहीं है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस की इसी सोच की वजह से भारत अपनी बिजली व्यवस्था को लेकर बदनाम रहता था।’ पीएम ने कहा, ‘विकसित भारत बनाने के लिए हम देश के चार वर्गों को मजबूत बनाने में जुटे हैं. यह हैं युवा, महिला, किसान व गरीब. हमारे लिए यही चार सबसे बड़ी जातियां हैं.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि इन वर्गों के सशक्तीकरण के लिए मोदी ने जो गारंटी दी थी उन्हें ‘डबल इंजन’ सरकार पूरा कर रही है। अपने पहले बजट में ही राजस्थान की भाजपा सरकार ने युवाओं के लिए 70,000 भर्तियां निकाली हैं।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित राजस्थान का निर्माण बहुत जरूरी है।

राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की ओर इशारा करते हुए पीएम ने कहा, ‘जब मोदी आपको दी गई ऐसी गारंटियां पूरी करता है तो कुछ लोगों की नींद उड़ जाती है. आप कांग्रेस की स्थिति देख रहे हैं. आपने हाल ही में कांग्रेस को सबक सिखाया है. लेकिन ये मानते ही नहीं. आज भी इनका एक ही एजेंडा है, मोदी को गाली दो. जो भी मोदी को जितनी ज्यादा गाली दे सकता है उसे कांग्रेस उतना ही जोर से गले लगाती है. ये विकसित भारत का नाम तक नहीं लेते क्योंकि मोदी इसके लिए काम कर रहा है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top