नई दिल्ली: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणपति पूजा में हिस्सा लिया, जिसके बाद कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा। विपक्षी दल की आलोचनाओं के जवाब में पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंग्रेजों की तरह ही आज भी कुछ लोग सत्ता के भूखे हैं और समाज को बांटने में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गणेश उत्सव केवल आस्था का पर्व नहीं है, बल्कि यह भारत की आजादी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है। उन्होंने लोकमान्य तिलक का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने गणेश उत्सव के माध्यम से देश की आत्मा को जगाया था। गणेश उत्सव समाज को एकजुट करने का प्रतीक बना और यह जाति-पाति, ऊंच-नीच से ऊपर उठने का संदेश देता है।
कांग्रेस की आलोचना पर बोले पीएम मोदी:
पीएम मोदी ने कहा कि गणेश पूजा में शामिल होने पर कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम के लोग भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की तरह, आज भी कुछ लोग समाज को बांटने और तोड़ने में लगे हुए हैं और उन्हें गणेश पूजा से दिक्कत हो रही है।
कर्नाटक विवाद पर टिप्पणी:
कर्नाटक में गणेश विसर्जन के दौरान हुई घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने वहां भगवान गणेश की प्रतिमा को सलाखों के पीछे डाल दिया, जो समाज में नफरत फैलाने की कोशिश का प्रतीक है। उन्होंने इसे देश के लिए खतरनाक बताया और कहा कि समाज में नफरत फैलाने वाली ताकतों को बढ़ने नहीं देना चाहिए।