बीजेपी ने एक छोटे से कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बना दिया’- सीएम नायब सैनी

चंडीगढ़। बुधवार को हरियाणा के नए मुख्यमंत्री की सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई। इसी को लेकर आज विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था। इस दौरान
विधानसभा में हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा कि मैं पहले भी इस सदन का सदस्य रहा हूं। मुझे तब एक कॉल आई कि मुझे दिल्ली से चुनाव लड़ना है जिसके बाद में नेतृत्व के आदेश पर दिल्ली चला गया। लेकिन अब मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके बाद सीएम नायब सैनी बोले- ‘ मैं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने में पला हूं बढ़ा हूं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैं बहुत साधारण परिवार का लड़का हूं मेरे परिवार में किसी ने चुनाव नहीं लड़ा मेरे परिवार से कोई व्यक्ति राजनीति में नहीं था। मैं भाजपा का छोटा सा कार्यकर्ता था। भाजपा ने कई बार मेरा साथ दिया और आज मुझे मुख्यमंत्री पद पर बैठा दिया।

विधानसभा को संबोधित करते हुए नायब सैनी ने कहा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा ने पूरे देश में गुड गवर्नेंस का उदाहरण पेश किया है. ‌मैं उसे परिवार का बच्चा हूं जो खेत में पशुओं के लिए का चारा काट कर सिर पर रखकर लाते थे वैसे ही परिवार से मनोहर लाल भी आते हैं। बीजेपी की सत्ता में मुख्यमंत्री का बेटा मुख्यमंत्री नहीं बनता बल्कि एक छोटे से कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बना दिया जाता है। आगे उन्होंने कहा कि साढ़े 9 सालों में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ईमानदारी की छवि रही है ये हमारे विपक्ष के लोग भी बोल रहे हैं। मनोहर सरकार का कार्यकाल इमानदार और दमदार रहा है यही वजह है कि लोग बोल रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top