नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार (24 जून) को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज का आयोजन किया.द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके इस आयोजन की तस्वीरें शेयर की.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित डिनर समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी भी शामिल हुईं.संसद के सत्र के पहले दिन मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने 18वीं लोकसभा के सदस्यों के रूप में शपथ ली. लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ था.संसद की कार्यवाही शुरू होते ही सदन के नेता होने के नाते मोदी ने सबसे पहले शपथ ली. इस दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों ने ‘मोदी मोदी’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए थे.
President Droupadi Murmu hosted a dinner in honour of the Union Council of Ministers, led by Prime Minister @narendramodi, at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/5oKM02V61u
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 24, 2024
पहली बार चुने गए सांसदों का स्वागत करते हुए पीएम ने कहा कि पूरी नजर इन सांसदों पर है, ‘देश को आपसे बहुत उम्मीदें हैं, मैं चाहता हूं कि आप जन कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाएं.