उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला कोर्ट में मंगलवार को पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें करीब 20 से 35 पुलिसकर्मियों को कोर्ट रूम में वकीलों पर लाठीचार्ज करते हुए देखा जा सकता है। इस लाठीचार्ज में कई वकील चोटिल हो गए, जिसके बाद कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच तनाव बढ़ गया है।
जज के साथ बदसलूकी के बाद बढ़ा विवाद
दरअसल बार एसोसिएशन के पदाधिकारी से जुड़े एक मामले को लेकर कुछ वकील जज के पास पहुंचे थे। सुनवाई के दौरान वकीलों ने जिला जज के साथ बदसलूकी कर दी, जिसके बाद जज ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों को बुलाया। पुलिस के पहुंचने पर स्थिति और बिगड़ गई और पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे कई वकील घायल हो गए।
कोर्ट रूम में कुर्सियों से वकीलों पर हमला
घटना के वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी कोर्ट रूम में कुर्सियों से वकीलों पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। कई वकील जान बचाने के लिए वहां से भागते हुए दिखाई दिए। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में वकीलों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। वकीलों का कहना है कि जब तक उनके साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
गाज़ियाबाद: जिला जज और वकीलों में जमकर हुई तू- तू मैं-मैं के बाद वकीलों ने जज के कमरे को घेरा। वकीलों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज। भारी पुलिसबल मौके पर मौजूद।@ghaziabadpolice pic.twitter.com/z9kdDuvdBW
— Aviral Singh (@aviralsingh15) October 29, 2024
न्यायालय के कार्यों का बहिष्कार
घटना के बाद जज ने न्यायालय में सभी विधिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया है, जिससे आम लोगों को भी परेशानियां हो रही हैं। इस घटना के बाद न्यायालय का माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो चुका है।
पहले भी हो चुके हैं वकील-पुलिस के बीच टकराव
यह पहली बार नहीं है जब पुलिस और वकीलों के बीच इस तरह का संघर्ष हुआ है। इससे पहले भी विभिन्न राज्यों में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच टकराव के मामले सामने आ चुके हैं।