कोलकाता में डॉक्टर के साथ दरिंदगी के खिलाफ नबन्‍ना रैली पर पुलिस की बर्बरता, बीजेपी ने बुलाया ‘बंगाल बंद’

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के इंसाफ की मांग को लेकर कल छात्रों और लोगों द्वारा नबन्‍ना रैली निकाली गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस ने बर्बरता से बर्ताव किया, लाठीचार्ज, आंसू गैस और पानी की बौछारों का सहारा लिया गया।

बीजेपी का ‘बंगाल बंद’

बीजेपी ने इस पुलिस कार्रवाई के विरोध में बुधवार, 28 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद की घोषणा की है। बंद की शुरुआत सुबह छह बजे से हुई और यह पूरे दिन चलेगा।

नबन्‍ना मार्च के दौरान हिंसा

मंगलवार, 27 अगस्त को कोलकाता में प्रदर्शनकारियों ने रेप-मर्डर मामले को लेकर राज्य सचिवालय ‘नबन्‍ना’ तक मार्च करने की कोशिश की। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद हिंसा भड़क उठी, जो लगभग 4 घंटे तक चली। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस, लाठीचार्ज और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई दरिंदगी के खिलाफ अब लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। कोलकाता और हावड़ा ब्रिज की सड़कों पर हुए बड़े पैमाने पर प्रदर्शन ने राज्य में तनाव को और बढ़ा दिया है।

बंद का असर

‘बंगाल बंद’ के दौरान, एक बस ड्राइवर ने कहा कि बंद के कारण उन्हें हेलमेट पहनकर काम करना पड़ रहा है। विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें हेलमेट दिए हैं। प्रदर्शन के चलते शहर में जनजीवन प्रभावित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top