शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का पहला ट्वीट, बोले- ‘मैं देश को नईं ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध’

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 जून) शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ मोदी सरकार 3.0 के 71 मत्रिमंडल ने भी शपथ ली, जिनमें 7 महिला मंत्री शामिल हैं. रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास में लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे व्यक्ति हैं. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में कड़े मुकाबले में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बहुमत मिलने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम नरेंद्र मोदी को शपथ दिलाई.

देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध
शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री ने एक्स (ट्विटर) पर समारोह में आए देश-विदेश के मेहमानों का आभार प्रकट किया. उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आज शाम हुए समारोह में मैंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मैं और मंत्रिपरिषद के मेरे सहयोगी, 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने और देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बने दुनियाभर के गणमान्य अतिथियों का भी हृदय से आभारी हूं. विश्व बंधु के रूप में भारत सदैव अपने निकट साझेदारों के साथ मिलकर मानवता के हित में काम करता रहेगा.’

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ‘एनडीए सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. मंत्रियों की इस टीम में युवा जोश और अनुभव का अद्भुत संगम है. हम सभी देशवासियों का जीवन बेहतर बनाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेंगे.’ आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह और तीसरे नंबर पर अमित शाह ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में नितिन गडकरी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया. वह करनाल लोकसभा सीट से जीतकर पहली बार संसद पहुंचे हैं.

https://x.com/narendramodi/status/1799855461296152970

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top