नई दिल्ली। योगी सरकार उत्तरप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए समझौतों को सामने लाने के लिए सेरेमनी करने जा रही है जिसका भूमिपूजन समारोह का आयोजन 19 फरवरी को आयोजित होगा। बता दें कि यहां करीब 10 लाख करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इस भूमिपूजन के कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे। इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 500 स्टॉल लगाए जाएंगे। वहीं 3D लाइट ड्रोन शो का भी आयोजन होगा।
गौरतलब है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 40 लाख करोड़ के 27330 निवेश प्रस्ताव हुए हैं। इन परियोजनाओं का शिलान्यास होने के बाद लखनऊ से यूपी के 5 जिलों (अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट, श्रावस्ती) में उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। फ्लाईबिग एयरलाइंस 19 सीटर विमान की सेवा शुरू की जाएगी। वहीं इन उड़ानों का किराया 800 रूपए से 2500 रूपए तक होगा। इस एयरलाइंस को सरकार की तरफ सब्सिडी भी दी जाएगी।