नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद संसद के पहले सत्र के दौरान एनडीए की बैठक को संबोधित किया. एनडीए के हर सांसद इस बैठक में मौजूद था.पीएम का माला पहनाकर संसदीय दल की बैठक में भव्य स्वागत किया गया.
पीएम ने संसदीय दल की बैठक में कहा सभी सांसदों को देश सेवा को सर्वोपरि रखना है. सांसदों का व्यवहार और आचरण ठीक रखना चाहिए. अपने अपने क्षेत्र के विषयों को ठीक से रखना चाहिए. सांसदों को संसद के नियम के अनुसार आचरण करना चाहिए. सांसदों को जिन विषयों में विशेष रुचि है, उसको शेयर करना चाहिये. हर सांसद को परिवार सहित पीएम संग्राहलय में जाना चाहिए. हर एमपी को अपनी जड़ से जुड़े रहना चाहिये. इधर उधर के भाषण की बजाए बेहतर ढंग से अपनी बात को उचित फोरम पर रखना चाहिये.
एनडीए की बैठक पर NCP सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘पीएम ने कहा कि सदन को चलाने के लिए NDA सांसदों को मिलकर काम करना चाहिए और साफ संदेश देना चाहिए कि सभी एकजुट हैं.’
यह बैठक इस नजरिए से भी बेहद अहम मानी जा रही है कि 2014 के बाद से भाजपा को पहली बार पूरा बहुमत नहीं है, बीजेपी ने गठबंधन सहयोग से सरकार बनाई है. नीतिश कुमार और चंद्र बाबू नायडू यदि NDA में नहीं रहते तो पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनते.