नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में NDA की सरकार गठन होने के बाद भारत आने वाली पहली विदेशी अतिथि बन गई हैं. शेख हसीना शुक्रवार (21 जून) को दो दिवसीय भारत के दौरे पर दिल्ली पहुंचीं हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शेख हसीना का स्वागत किया. आपको बता दें कि बीते 5 साल में ये पीएम मोदी की शेख हसीना के साथ 10वीं मुलाकात है. शनिवार (22 जून) को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया.
दोनों देशों की द्विपक्षीय वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोले, ‘बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी, एक्ट ईस्ट पॉलिसी, विजन सागर और इंडो-पैसिफिक विजन में हमारे साथ संगम रखता है. पिछले एक साल में हमने मिलकर लोक कल्याण की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की हैं.
द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में व्यापार शुरू हो गया है. भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सफलतापूर्वक पूर शुरू हो गई है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहली क्रॉस-बॉर्डर मैत्री पाइपलाइन पूरी हो गई है. भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश को बिजली का निर्यात ऊर्जा क्षेत्र में उप-क्षेत्रीय सहयोग का पहला उदाहरण बन गया है. सिर्फ एक साल में इतने सारे क्षेत्रों में इतनी बड़ी पहल को लागू करना हमारे संबंधों की गति और पैमाने को दर्शाता है.’
#WATCH | India and Bangladesh exchange MoUs and Agreements in the presence of Prime Minister Narendra Modi and Bangladesh PM Sheikh Hasina, at Hyderabad House in Delhi. pic.twitter.com/IHxucHeS9x
— ANI (@ANI) June 22, 2024