नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 7 मई को देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया है. कांग्रेस और INDIA गठबंधन का तीसरा फ़्यूज उड़ गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने पिछले 10 सालों में मेरा काम देखा है. आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है. आपके एक वोट ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि सुनिश्चित की. आपके एक वोट ने भारत को रक्षा आयातक से रक्षा निर्यातक बना दिया.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस पूरी तरह से परिवार द्वारा, परिवार के लिए हैं. ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. बीजेपी ‘राष्ट्र-प्रथम’ सिद्धांत में विश्वास करती है, लेकिन दूसरी ओर, कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में ‘परिवार-प्रथम’ सिद्धांत पर काम करते हैं.कांग्रेस और बीआरएस को एक साथ बांधने वाला एकमात्र ‘गोंद’ भ्रष्टाचार है. तुष्टिकरण की राजनीति ही उनका एजेंडा है. कांग्रेस और बीआरएस ‘शून्य शासन मॉडल’ का पालन करते हैं. इसलिए, हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है.
पीएम मोदी ने कहा कि करप्शन कांग्रेस-BRS का कॉमन कैरेक्टर है. ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं. लेकिन, बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं. कांग्रेस पार्टी एससी, एसटी और दलितों के लिए आरक्षण का अधिकार छीनना चाहती है और मुस्लिम समुदाय को देना चाहती है. कल्याण सुनिश्चित करना न तो उनका दृष्टिकोण है और न ही एजेंडा. कांग्रेस केवल अपना वोट बैंक सुरक्षित रखना चाहती है. यह भ्रष्ट पार्टी पूरी तरह से तुष्टिकरण की नीति में डूबी हुई है.
सालों तक कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे. ‘5 उद्योगपति’, ‘अंबानी’, ‘अडानी’, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुए हैं, उन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है. मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना काला धन मिला है? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना ‘प्राप्त’ हुआ है?