दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखी और राज्य में 12,100 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वे प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने के लिए झुकते हुए दिखाई दिए। हालांकि, PM मोदी ने उन्हें रोकते हुए उनसे हाथ मिलाया। यह इस साल का तीसरा मौका है जब नीतीश कुमार ने PM मोदी के पैर छूने की कोशिश की है।
पहले भी कर चुके हैं ऐसा
इस साल जून में संसद के सेंट्रल हॉल में भी नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने की कोशिश की थी, जिससे सभी चौंक गए थे। इससे पहले अप्रैल में नवादा की एक रैली में भी उन्होंने ऐसा ही किया था। JDU, जो कि NDA की प्रमुख सहयोगी है, ने इस साल लोकसभा चुनाव में BJP के साथ गठबंधन किया था और बिहार में सरकार बनाने में मदद की थी।
AIIMS परियोजना और अन्य विकास कार्य
PM मोदी ने दरभंगा AIIMS की आधारशिला रखते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के शासन में सुशासन आया है, जबकि पिछली सरकारों ने स्वास्थ्य सुविधाओं की अनदेखी की थी। उन्होंने कहा कि NDA सरकार बिहार में विकास कार्यों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और बाढ़ रोकने के लिए 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं भी शुरू की जा रही हैं।
दरभंगा; सीएम नीतीश कुमार ने फिर छुए पीएम मोदी के पैर #DarbhangaAIIMS #NitishKumar #Modi pic.twitter.com/kJdMt78kla
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) November 13, 2024
PM मोदी ने की नीतीश कुमार की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार में उनके नेतृत्व में ‘जंगल राज’ समाप्त हुआ और राज्य में सुशासन स्थापित हुआ। PM मोदी ने कहा कि NDA सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता दी है और देशभर में डेढ़ लाख से अधिक ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ खोले हैं।