उड़ीसा के संबलपुर में पीएम मोदी ने IIM के स्थायी परिसर का किया उद्घाटन

संबलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार को ओडिशा की एक दिवसीय यात्रा पर संबलपुर पहुंचे है। पीएम मोदी ने यहां भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), के परिसर का उद्घाटन कर दिया है। बता दें कि संबलपुर का ये परिसर 400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा में 68 हजार करोड़ रुपये और असम में 11 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुवात की जाएगी। बता दें कि ओडिशा के संबलपुर में थर्मल पावर प्लांट एनएलसी इंडिया लिमिटेड की आधारशिला भी पीएम मोदी रखेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी 2110 करोड़ रुपये की लागत से बनी विकसित राष्ट्रीय राजमार्गों की तीन सड़क क्षेत्र परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे 2146 करोड़ रुपये लागत की रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

 

वहीं शाम को पीएम मोदी असम की और निकलेंगे जहां मां कामाख्या एक्सेस कारिडोर का शिलान्यास रखेंगे और श्रद्धालुओं के लिए कई उच्च स्तरीय सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद पीएम गोवा के दौरे पर रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top