पौड़ी। पर्यटन नगरी पौड़ी में लॉन टेनिस के शौकीनों को 3 फरवरी को कंडोलिया में निर्मित लॉन टेनिस के इंडोर स्टेडियम की सौगात मिलने जा रही है। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इन सब के बीच गढ़वाल के पहाड़ी जनपदों में यह लॉन टेनिस का पहला सिंथेटिक इंडोर स्टेडियम है तो पौड़ी में निर्मित हुआ है। फिलवक्त प्रशासन व खेल विभाग ने आयोजन की तैयारियां शुरु कर दी है।
बता दें कि वर्ष 2020 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी में लॉन टेनिस जैसे खेल आयोजन के लिए हामी भरी। इसके लिए खेल निदेशालय से खेल विभाग पौड़ी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। खेल विभाग ने भूमि का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा। वर्ष 2021 में शासन की ओर से चार करोड़ 42 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी। इस सब के बीच उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम खेल इकाई को लॉन टेनिस के इंडोर स्टेडियम का जिम्मा सौंपा गया।
ये हैं सुविधाएं
इंडोर लान टेनिस स्टेडियम में सिंथेटिक लॉन टेनिस कोट के अलावा वीआईपी दर्शक दीर्घा, दर्शक दीर्घा, चैंजिग रुम टायलेट ब्लॉक आदि का निर्माण किया गया है। यह खेल विभाग के इंडोर स्टेडियम के समीप ही निर्मित हुआ है। जिसकी देखरेख खेल विभाग के अधीन रहेगी।