पौड़ी पुलिस ने शातिर महिला चोर को किया गिरफ्तार, चोरी के माल बरामद

पौड़ी। पौड़ी पुलिस ने शातिर महिला चोर को चोरी के समान के साथ ऋषिकेश से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। बताया जा रहा है कि महिला चोर नशे की आदि है और अपने नशे की इच्छा पूरी करने के लिए ही उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

क्या है मामला
दरअसल 20 अप्रैल को पीड़ित संदीप कुमार निवासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप ए लक्ष्मण झूला, थाना लक्ष्मणझूला जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना लक्ष्मणझूला पर चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराया था। FIR के मुताबिक पीडित के कमरे का ताला तोड़कर किसी ने 10,000/- रूपए, एक सोने की अंगूठी और दो चांदी के बिछुवे चोरी कर लिए थे।

जिसके बाद लक्ष्मणझूला की पुलिस ने काफी छानबीन की और 150 सीसीटीवी कैमरों खंगालने के बाद आखिरकर पुलिस ने चोर को शमशान घाट चन्द्रभाग ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल वह चोर एक महिला थी और वह नशे की आदि है। अपने नशे की इच्छा पूरी करने के लिए ही उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी चोर का नाम शालू है जो ग्राम खतौली गागलहेड़ी, जनपद सहारनपुर उ0प्र0 की निवासी है।

पुलिस ने महिला चोर के पास से रूपये 1500 नगदी एवं एक जोड़ी सफेद धातु के बिछुए व 07 टी-शर्ट भी बरामद कर लिए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top