परमेश शिवमणि बने भारतीय तटरक्षक के नए महानिदेशक

नई दिल्ली। परमेश शिवमणि को भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उन्होंने मंगलवार, 15 अक्टूबर को अपने पद का कार्यभार संभाला। परमेश शिवमणि भारतीय तटरक्षक के 26वें महानिदेशक बने हैं। रक्षा मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति की आधिकारिक जानकारी दी है।

साढ़े तीन दशक से अधिक का अनुभव
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, परमेश शिवमणि ने अपने 35 वर्षों से अधिक के शानदार करियर में तट और जलपोत के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। नेविगेशन और डायरेक्शन में माहिर शिवमणि ने तटरक्षक के कई प्रमुख जहाजों का नेतृत्व किया, जिनमें उन्नत ऑफशोर गश्ती जहाज ‘समर’ और ‘विश्वस्त’ शामिल हैं। उन्होंने तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व और पश्चिम) और पूर्वी समुद्री तट के तटरक्षक कमांडर के शीर्ष पदों पर भी सेवाएं दी हैं।

महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार से पूर्ण पदभार तक का सफर
सितंबर 2022 में शिवमणि को अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया था। इसके बाद उन्हें अगस्त 2024 में महानिदेशक तटरक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। अब उन्होंने पूर्ण रूप से यह पदभार ग्रहण कर लिया है।

महत्वपूर्ण ऑपरेशनों में निभाई प्रमुख भूमिका
परमेश शिवमणि की सेवाओं के दौरान कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन और अभ्यास पूरे किए गए, जिनमें मादक पदार्थों और सोने की बड़ी खेप की जब्ती, चक्रवाती तूफानों के दौरान नाविकों का बचाव, और तटीय सुरक्षा अभ्यास शामिल हैं। उन्होंने विदेशी तट रक्षकों के साथ संयुक्त अभ्यासों में भी हिस्सा लिया।

सम्मानों से नवाजे गए
उनकी शानदार सेवाओं के लिए शिवमणि को 2014 में तटरक्षक पदक और 2019 में राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया। उन्हें 2012 में डीजी कोस्ट गार्ड कमेंडेशन और 2009 में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (ईस्ट) कमेंडेशन से भी नवाजा गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top