धमकी के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, Z कैटेगरी सुरक्षा की मांग
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। पप्पू यादव ने कुछ दिन पहले ही इस गैंग को चुनौती देते हुए उसके नेटवर्क को 24 घंटे के भीतर खत्म करने की बात कही थी। धमकी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सूचित किया है।
पप्पू यादव ने की सुरक्षा की मांग
सांसद पप्पू यादव ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इस घटना के बाद उन्होंने बिहार के डीजीपी और पूर्णिया के आईजी से अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। साथ ही, उन्होंने केंद्र सरकार से उनकी सुरक्षा को लेकर कदम उठाने की अपील की है।
व्हाट्सएप कॉल के जरिए मिली धमकी
पप्पू यादव ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप कॉल पर खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले व्यक्ति ने धमकी दी। कॉल पर उनसे कहा गया कि वह सलमान खान वाले मामले से दूर रहें, अन्यथा उनकी भी जान को खतरा होगा।
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी बिश्नोई गैंग ने
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बाबा सिद्दीकी, अभिनेता सलमान खान के करीबी दोस्त माने जाते थे। इस घटना के बाद गैंग ने सलमान खान के करीबियों को टारगेट करने की धमकी दी थी और उनके घर के बाहर भी फायरिंग की थी।
पप्पू यादव ने बिश्नोई गैंग को दी थी चुनौती
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने बिश्नोई गैंग को कड़ी चुनौती देते हुए कहा था कि वह इस गैंग के नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म कर सकते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जेल में बैठा एक अपराधी अपनी मर्जी से हत्या करवा देता है और सभी मूकदर्शक बने रहते हैं।
पप्पू यादव का बयान
उन्होंने कहा था, “महाराष्ट्र में जंगल राज कायम है। बाबा सिद्दीकी की हत्या इसका सबूत है, जिनके पास वाई सुरक्षा थी। अगर कानून अनुमति दे, तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।”
बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि कई बार उन पर और उनके परिवार पर जानलेवा हमले हो चुके हैं। सांसद ने कहा कि नेपाल के माओवादी संगठनों समेत कई जातिवादी अपराधियों से भी उन्हें पहले धमकियां मिल चुकी हैं।
Z कैटगरी सुरक्षा की मांग
सांसद पप्पू यादव ने बताया कि नेपाल के उग्रवादी संगठन की धमकी के बाद 2015 में उन्हें केंद्रीय गृह विभाग द्वारा वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई थी, जिसे 2019 में घटाकर वाई श्रेणी का कर दिया गया। उन्होंने पत्र में लिखा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा में कमी का लाभ उठाते हुए अपराधियों ने उन्हें गालियां दीं और घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी।