नई दिल्ली। देश में चुनावों का मौसम चल रहा है. चारों तरफ चुनावों को लेकर तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं. देशभर में सात चरणों में चुनावों को आयोजित किया जाना है, इसमें से दो चरणों को लेकर चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इसी को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं. अपने चुनावी प्रचार को लेकर पीएम मोदी शनिवार (4 मई)पलामू में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले ‘आज मैं पलामू को बधाई देने के साथ ही आपको सतर्क करने भी आया हूं. मोदी यहां रोजगार बढ़ाना चाहता है, मोदी आपके जीवन में खुशहाली लाना चाहता है.
इस दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा और कहा ‘ कांग्रेस वालों की नजर आपकी जमीन-जायदात पर पड़ गई है. कांग्रेस हो या JMM हो, उनको और कुछ नजर ही नहीं आता है. कांग्रेस ने अभी अपना घोषणापत्र निकाला है और बेईमानी देखिए वे कह रहे हैं कि आपका एक्स-रे करेंगे. कितनी जमीन है, घर कहां है, कितने कमरे हैं, घर में सोना है कि नहीं है, चांदी है कि नहीं है, मंगलसूत्र है कि नहीं है, जांच करवाएंगे और फिर उसमें से कुछ हिस्सा आपसे छीन लेंगे और आपसे वो लेकर अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं. क्या आप आपकी पूंजी छिनने देंगे’