नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा कि नया भारत एक खतरनाक इकाई है. नया भारत घर में घुसता है और आपको मारता है. उन्होंने एक रिपोर्ट के हवाले से ऐसा बयान दिया है. खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर का हवाला देते हुए अकरम ने आगे कहा कि भारत विदेशी धरती पर राजनीतिक विरोधियों को खत्म कर रहा है और पाकिस्तान के अंदर भी टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
अकरम ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सुरक्षा परिषद के साथ महासभा और महासचिव को पाकिस्तान में टारगेट किलिंग के भारतीय अभियान के बारे में सूचना दी थी. लेकिन, भारत ने कई बार ऐसे आरोपों को नकारा है.
ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने भी यह दावा किया था कि भारत सरकार के इशारों पर पाकिस्तान में आतंकवादियों को ठिकाने लगाया जा रहा है. एक दावे के अनुसार, पाकिस्तान में 2020 से अबतक 20 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. बता दें कि भारतीय और पाकिस्तानी खूफिया एजेंटों के हवाले से द गार्जियन ने कहा था कि विदेशी धरती पर आतंकवादियों को खत्म करने की भारत की यह एक रणनीति है. बता दें, भारत की खूफिया एजेंसी रॉ ने 2019 के बाद यह काम शुरू किया.
कनाडाई पीएम ने भी भारत पर इल्जाम लगाए
पाकिस्तानी जांचकर्ताओं के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात से संचालित होने वाले खूफिया सेल ने इन हत्याओं को अंजाम दिया. विदेशी मीडिया के मुताबिक कनाडाई पीएम ने पिछले साल यह आरोप लगाए थे कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ हो सकता है. ट्रूडो ने आगे कहा कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों के पास कई कारण हैं कि भारत सरकार ने ही हत्या कराई है.