इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के बन्नू जिले के माली खेल इलाके में मंगलवार (19 नवंबर) को एक बड़े आतंकी हमले में 18 पाकिस्तानी सैनिक शहीद हो गए, जबकि सुरक्षा बलों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सहयोगी हाफिज गुल बुहादुर ग्रुप (एचजीबी) ने ली है।
सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाते हुए आत्मघाती हमलावर भेजा। इस हमले में एक कार में सवार खुदकुश हमलावर ने सुरक्षा चौकी के पास खुद को उड़ा दिया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और चौकी का ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 18 पाकिस्तानी जवान शहीद हो गए।
हमले के बाद, पाकिस्तानी सैनिकों को अपने साथियों की लाशों को ले जाने के लिए गाड़ी तक नहीं मिल सकी, और उन्हें गधे पर शवों को लादकर घटनास्थल से बाहर निकालना पड़ा। इस हमले के बाद एचजीबी ने सैनिकों के सिर काटने का वीडियो भी जारी किया है, जिसे लेकर पाकिस्तानी सेना की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है।
पाकिस्तानी सेना ने इस हमले को प्रभावी तरीके से नाकाम किया, लेकिन आत्मघाती विस्फोट के कारण चेकपोस्ट की दीवार और आसपास के बुनियादी ढांचे को नुकसान हुआ। हमले के बाद हुई गोलीबारी में सेना ने छह आतंकवादियों को मार गिराया।
इस घटना के बाद बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा जैसे क्षेत्रों में सुरक्षा बलों पर हमले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हाल के दिनों में इन क्षेत्रों में उग्रवादी हिंसा में इजाफा हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मियों का अपहरण, स्कूलों पर हमले और शूटआउट जैसी घटनाएं शामिल हैं। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी सजा की चेतावनी दी है।