नई दिल्ली। गुरुवार (12 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की मां का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है. ओम प्रकाश राजभर ने इस बात की जानकारी ‘X’ एकांउट पर पोस्ट करके दी और लिखा- ‘मेरी माँ अब इस दुनिया में नहीं रहीं’ . जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की मां को सांस की बीमारी थी. बीते कुछ दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ओपी राजभर से फोन पर बात करके उन्हें सांत्वना दी. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओपी राजभर से फोन पर बात की और इस घटना को लेकर शोक जताया.
ओम प्रकाश राजभर ने अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप
मीडिया से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ के अस्पताल पर उनकी मां के इलाज को लेकर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अस्पताल ने चार लाख रुपये ले लिए लेकिन उनकी मां को होश में नहीं आई.
ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी दादी जितना देवी फेफड़ो में संक्रमण से जूझ रहीं थीं. बीते दिनों उनकी अचानक हालत गंभीर हो गई जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन गुरुवार को फिर से उनकी स्थिति बिगड़ गई, जिससे की इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
आगे अरुण राजभर ने कहा कि उनकी दादी का अंतिम संस्कार वाराणसी के फत्तेपुर में किया जाएगा. ओम प्रकाश राजभर के अलावा जितना देवी के तीन और भी पुत्र हैं.