मथुरा ( सतीश मुखिया): जैंत थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर बीती रात हादसा हो गया।कार सवार शिकार हो गए। हादसे में मानागढ़ी निवासी संदीप पुत्र पूरन सिंह की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि खाजपुर निवासी रेलवे कर्मी संतोष पुत्र बल्ली मास्टर, मानागढ़ी निवासी रिंकू पुत्र गजेन्द्र व अमित पुत्र वेदवीर गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक मथुरा में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापिस घर लौट रहे थे। दिल्ली-आगरा हाइवे पर थाना जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि में करीब 3.30 बजे उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।