नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा दावा, भगवंत मान ने कांग्रेस में शामिल होने…..

चंड़ीगढ़। लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति दलों का अदल- बदल कार्यक्रम जारी है साथ ही एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप भी कर रहे है। इसी बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के सीएम को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने तहलका मचा दिया है। दरअसल नवजोत ने दावा किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क किया था। सिद्धू ने एक इंटरव्यू में उस दौरान यह बात कही जब उनसे उन अफवाहों के बारे में पूछा गया कि वह BJP में शामिल हो सकते हैं या पार्टी ने उनसे संपर्क किया है? उन्होंने ट्विटर पर इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर की है। सिद्धू के दावे पर हालांकि भगवंत मान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
सिद्धू ने कहा, ‘मैं आपको एक बात बता सकता हूं कि किसने मुझसे संपर्क किया था। भगवंत मान साहब मेरे पास आए थे। अगर वह बताएंगे तो मैं उन्हें वह जगह भी बता दूंगा जहां वह मुझसे मिले थे ।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि पाजी, अगर आप मुझे कांग्रेस में शामिल करा देंगे तो मैं आपका सहायक बनने के लिए तैयार हूं. उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि अगर आप आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होते हैं तो भी मैं आपका सहायक बनने के लिए तैयार हूं।
सिद्धू ने आगे दावा किया कि उन्होंने मान से कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और वह उन्हें नहीं छोड़ सकते। सिद्धू ने कहा कि उन्होंने मान से कहा कि यदि वह चाहते हैं तो कांग्रेस में उनका स्वागत है और उन्हें दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से बात करनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top