कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के बाद देशभर में गुस्सा, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने शुरू किया मोबाइल कंट्रोल रूम

कोलकाता। महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। लोग एकजुट होकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। इस बीच, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने एक मोबाइल कंट्रोल रूम शुरू किया है। इस कंट्रोल रूम के नंबर 03322001641 और 9289010682 पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर राज्यपाल से अपनी बात कह सकता है।

राज्यपाल का पीड़ित परिवार से संवाद
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मोबाइल कंट्रोल रूम से पहला कॉल मृतक डॉक्टर के पिता को किया और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि वे राजधानी दिल्ली में इस मामले की जानकारी तमाम नेताओं को दे रहे हैं और जल्द ही बंगाल वापस लौटने पर उनसे मिलने भी आएंगे।

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात
राज्यपाल आनंद बोस इस समय दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। संभावना है कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं। दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले पर हो रहे आंदोलन के संदर्भ में मोबाइल कंट्रोल रूम की स्थापना की, जिससे लोग सीधे राज्यपाल से संपर्क कर सकते हैं।

CISF की तैनाती और सुरक्षा उपाय
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप-हत्या मामले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को सौंपने का आदेश दिया है। साथ ही, अदालत ने डॉक्टर्स की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 10 सदस्यीय नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है, जो मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा और कार्य स्थितियों को बेहतर बनाने के उपायों पर सिफारिशें करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top