नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के एक मामले में देशभर में बड़ा ऑपरेशन चलाया। जांच एजेंसी द्वारा दिल्ली-यूपी समेत पांच राज्यों में 22 जगहों पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और असम भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई RC13/24/NIA/DLI केस के तहत की जा रही है, जिसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का देशव्यापी नेटवर्क निशाने पर है।
महाराष्ट्र में 3 ठिकानों पर छापेमारी
एजेंसी ने शनिवार सुबह महाराष्ट्र के मालेगांव, जालना और संभाजीनगर में अपने दस्ते के साथ रेड डाली। इसके बाद मौके पर एटीएस की टीम भी पहुंची। रिपोर्ट्स के अनुसार, नासिक के मालेगांव में भी एनआईए टीम पहुंची है, जहां मशारिकी स्कॉलर रोड स्थित एक होम्योपैथिक क्लिनिक में छापेमारी की जा रही है। देर रात शुरू हुई यह छापेमारी अभी भी जारी है।
दिल्ली के मुस्तफाबाद से संदिग्ध सामान मिला
इसके साथ ही, एनआईए ने राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद में भी देर रात छापेमारी की। इस कार्रवाई में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और स्थानीय पुलिस भी शामिल थी। इस दौरान, कई संदिग्ध सामान मिले और एनआईए ने कुछ संदिग्धों को नोटिस भी दिया है। एक या दो लोगों को पूछताछ के लिए ले जाने की जानकारी मिली है। यह कार्रवाई रात को शुरू होकर सुबह तक चलती रही।
बारामूला और अन्य क्षेत्रों में NIA की रेड
जम्मू-कश्मीर में भी एनआईए ने बारामूला और अन्य क्षेत्रों में रेड डाली। बारामूला में मौलवी इकबाल भट के घर पर छापा मारा गया, जहां एनआईए ने सुरक्षा बलों की मदद से तलाशी की। फिलहाल, इस कार्रवाई में किसी गिरफ्तारी या महत्वपूर्ण सामान की बरामदगी की रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन जांच अभी जारी है।
UP और असम में भी चल रही छापेमारी
महाराष्ट्र और यूपी में आतंकवादी फंडिंग और साजिश के मामलों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इसके अलावा, असम में भी एनआईए की टीमें सक्रिय हैं, जहां आतंकी संगठन के संभावित ठिकानों को निशाना बनाया गया है