मुंबई पुलिस ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में की तीसरी गिरफ्तारी, प्रवीण लोनकर को पुणे से पकड़ा

मुंबई: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी की है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले पोस्ट से जुड़े प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया है। 28 वर्षीय प्रवीण ने इस हत्याकांड में दो शूटरों की मदद की थी।

कौन हैं प्रवीण लोनकर?
पुलिस के अनुसार, प्रवीण ने अपने भाई शुभम लोनकर के साथ मिलकर कथित शूटरों को सहायता दी थी। इस हत्याकांड में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और धर्मराज कश्यप (19) शामिल हैं। शिव कुमार गौतम अभी भी फरार है। पुलिस शुभम लोनकर की तलाश कर रही है, जबकि प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मर्डर केस में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
मुंबई पुलिस ने इस हत्याकांड में छह आरोपियों की पहचान की है, जिनमें से तीन (धर्मराज कश्यप, गुरमेल सिंह, प्रवीण लोनकर) गिरफ्तार हो चुके हैं। बाकी के तीन आरोपी (जासिन अख्तर, शिवा प्रसाद गौतम, शिबू लोनकर) अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

कोर्ट ने दो आरोपियों को भेजा 14 दिन की पुलिस हिरासत में
रविवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को कोर्ट में पेश किया था, जहां गुरमेल को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया, जबकि धर्मराज के ऑसिफिकेशन टेस्ट के बाद फिर से पेश करने के आदेश दिए गए हैं।

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
शनिवार रात, बांद्रा के खेर नगर में NCP नेता बाबा सिद्दीकी को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारी गई थी। घटना के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top