नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नतीजे आने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. नकवी ने कांग्रेस पर हमला चुनाव आयोग पर की गई टिप्पणी को लेकर किया. नकवी ने कहा, “तुम्हारी जोड़ी के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं. उन्हें अपने पैरों के नीचे से ज़मीन खिसकती हुई महसूस हो रही है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश को यह एहसास दिलाने में सफल हो गए हैं कि यह उनके नेतृत्व में सुशासन के पथ पर आगे बढ़ेगा. एक तरफ, INDI-गठबंधन केरल में आपस में कुश्ती लड़ रहा है. दूसरी ओर वे दिल्ली में हाथ मिलाकर पंजाब में लड़ रहे थे और अब वे दावा कर रहे हैं कि वे लोकसभा चुनाव में 295 सीटें पार करेंगे.
इससे पहले, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा निर्धारित मतगणना (4 जून) से कुछ दिन पहले 150 जिलाधिकारियों को फोन किए गए थे. इसके जवाब में ईसीआई ने रमेश से उनके दावे के समर्थन में तथ्यात्मक जानकारी और दस्तावेज मांगे. बाद में, राष्ट्रीय राजधानी में मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय है और उसे निष्पक्ष रहने की जरूरत है.
“…चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, इसे निष्पक्ष रहने की जरूरत है. लोग न केवल पार्टियों और उम्मीदवारों पर बल्कि चुनाव आयोग पर भी नजर रख रहे हैं. लेकिन जिस तरह से चुनाव आयोग ने अब तक काम किया है हम नहीं कर सकते.” इस पर भरोसा करें. चूंकि यह एक संवैधानिक संस्था है, इसलिए हम इसकी गरिमा का सम्मान करते हैं ”
रविवार को आए एग्जिट पोल में लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की भारी जीत की भविष्यवाणी की गई है. एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए 2019 के रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. 2019 में NDA ने 352 सीटें जीती थीं.
भाजपा नेताओं ने चुनाव के पूर्वानुमानों पर खुशी जताई, वहीं कई इंडिया ब्लॉक नेताओं ने इसे खारिज कर दिया और विश्वास जताया कि वह चुनाव में 295 से अधिक सीटें हासिल करेंगी.
अगर 4 जून को वोटों की गिनती के दौरान एग्जिट पोल की भविष्यवाणी सच साबित होती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरू के बाद लोकसभा चुनाव में लगातार तीन बार जीत हासिल करने वाले एकमात्र पीएम बन जाएंगे. एग्जिट पोल में ‘मोदी 3.0’ की भविष्यवाणी की गई है.