नई दिल्ली। सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक को लेकर तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों ने सियासी हलचल पैदा कर दी है। मंत्री ने दोनों के तलाक के लिए तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर के बेटे केटी रामा राव (केटीआर) को जिम्मेदार ठहराया है, जिसके बाद केटीआर ने मंत्री पर मानहानि का दावा किया।
कोंडा सुरेखा ने आरोप लगाया कि सामंथा और नागा चैतन्य के अलग होने की वजह केटीआर का प्रभाव था। उन्होंने केटीआर पर ड्रग्स के सेवन और अभिनेत्रियों को ड्रग्स की लत लगाने का आरोप भी लगाया। उनके बयान के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने मंत्री की आलोचना की।
सामंथा और नागा चैतन्य ने मंत्री के दावों को “हास्यास्पद और झूठा” बताया। विवाद बढ़ने पर कोंडा सुरेखा ने अपना बयान वापस लेते हुए सामंथा से माफी मांगी और कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।