नई दिल्ली,। मणिपुर अब भी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है. मणिपुर के जिरिबाम जिले में स्थिति तनावपूर्ण है. सोमवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) के सुरक्षा काफिले पर संदिग्ध उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें एक जवान घायल हो गया. न्यूज एजेंसी PTI ने पुलिस के हवाले से इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि काफिला हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले की ओर जा रहा था, तभी NH-53 पर कोटलेन गांव के पास सुबह करीब साढ़े दस बजे उस पर हमला हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के वाहनों पर कई गोलियां दागी गईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
अधिकारी ने बताया कि काफिले के एक वाहन के चालक के दाहिने कंधे पर गोली लगी है और उसे इंफाल के एक अस्पताल में ले जाया गया है. उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा बल राज्य की राजधानी से करीब 36 किलोमीटर दूर घात लगाकर किए गए हमले की जगह पर पहुंच गए हैं और बंदूकधारियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है.’
एक अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने बताया, ‘मुख्यमंत्री बीरेन सिंह अभी दिल्ली से इंफाल नहीं पहुंचे हैं. वह जिले में स्थिति का जायजा लेने के लिए जिरीबाम जाने की योजना बना रहे थे.’ संदिग्ध उग्रवादियों ने शनिवार को जिरीबाम में दो पुलिस चौकियों, वन विभाग के कार्यालय और कम से कम 70 मकानों में आग लगा दी थी.
घटना के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और अत्यधिक निंदनीय है. यह सीधे मुख्यमंत्री पर, यानी राज्य के लोगों पर हमला है. इसलिए राज्य सरकार को कुछ करना होगा. मैं अपने सभी सहयोगियों से बात करूंगा और हम निर्णय लेंगे…’