Date:

मायावती ने आकाश आनंद को घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, पहले बताया था अपरिपक्व

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) को मिली करारी हार के बाद पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रविवार को बड़ा फैसला लिया. मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर से अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है.

बसपा नेता सरवर मलिक ने बताया कि बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. आकाश आनंद राष्ट्रीय समन्वयक का कार्यभार संभालेंगे. दो दिन पहले ही बसपा ने आकाश आनंद को पंजाब और उत्तराखंड के विधानसभा उपचुनाव के स्टार प्रचारक भी घोषित किया था.

मायावती ने डेढ़ महीने बाद बदला अपना फैसला
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने करीब डेढ़ माह पहले अपने भतीजे आकाश आनन्‍द को पार्टी के राष्‍ट्रीय समन्वयक के पद से हटा दिया था. उन्होंने आकाश आनंद को अ‍परिपक्‍व करार देते हुए इन दायित्वों से मुक्त कर दिया था.

रविवार को लखनऊ में बसपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रमुख मायावती ने राष्‍ट्रीय स्‍तर की बैठक आयोजित की जिसमें केंद्रीय पदाधिकारियों के अलावा राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्‍ठ पदाधिकारी शामिल हुए. लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी शिकस्त के बाद पहली बार आयोजित इस बैठक में अनेक मुद्दों पर गहन समीक्षा की गयी.

बैठक के बाद पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘बसपा की राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आकाश आनंद को पूरी परिपक्‍वता के साथ पार्टी में कार्य करने के लिए फिर से मौका दिया है. यह पूर्व की तरह ही पार्टी में अपने सभी पदों पर बने रहेंगे. अर्थात यह पार्टी के राष्‍ट्रीय समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) के साथ-साथ मेरे एकमात्र उत्तराधिकारी भी बने रहेंगे.’

इससे पहले बसपा प्रमुख ने पिछले वर्ष दिसंबर माह में आकाश आनंद को अपना ‘उत्तराधिकारी’ घोषित किया था और उन्हें हटाने का आश्चर्यजनक फैसला उस वक्त लिया गया जब देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top