जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का प्रमुख मसूद अजहर ने 20 सालों बाद पहली बार दिया अपना पहला संबोधन 

Masood Azhar, the head of Jaish-e-Mohammed terrorist organization, gave his first address after 20 years

नई दिल्ली: जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के प्रमुख मसूद अजहर ने 20 सालों बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से अपना संबोधन दिया है। इस भाषण में उसने भारत और इजरायल के प्रधानमंत्रियों के खिलाफ कड़ी आलोचना की और दोनों देशों के खिलाफ नए सिरे से जिहादी अभियान चलाने की कसम खाई।

एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, मसूद अजहर ने अपने भाषण में लोगों से आतंकी संगठन में शामिल होने की अपील की, जिसके बाद वहां मौजूद आतंकियों ने तालियां बजाकर उसका हौसला बढ़ाया। इस दौरान वह समय-समय पर ‘भारत, तुम्हारी मौत आ रही है’ जैसे नारे भी लगाता रहा।

2019 में पाकिस्तानी अधिकारियों ने दावा किया था कि उन्होंने इस बिल्डिंग को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन इस दावे की सच्चाई सामने आई जब एक स्थानीय निवासी ने बताया कि जैश ए मोहम्मद ने वहां अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए सशस्त्र गार्ड तैनात कर दिए हैं।

मसूद अजहर ने अपने भाषण में कहा, “अल्लाह और जिहाद के वचन पर विश्वास न करने वाले भयभीत शासकों ने हमें कश्मीर, फिलिस्तीन और अन्य मुस्लिम भूमि पर हार की ओर धकेला है। कुछ भी नहीं बदल सकता है और अमेरिका दुनिया पर राज करेगा।”

भारत और इजरायल के प्रधानमंत्रियों के खिलाफ उग्र टिप्पणी करते हुए उसने कहा, “मुझे शर्म आती है कि मोदी जैसा कमजोर व्यक्ति हमें चुनौती देता है या नेतन्याहू जैसा चूहा हमारी कब्रों पर नाचता है। क्या 300 लोग भी नहीं हैं जो मेरी बाबरी मस्जिद को वापस पाने के लिए लड़ सकें?”

इसके बाद उसने भारत को धमकी देते हुए कहा, “हम तुम सभी को इतनी शक्तिशाली बंदूकों के साथ कश्मीर भेजेंगे कि सभी टेलीविजन एंकर कांप उठेंगे और पूछेंगे कि ये हथियार कहां से आए हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top