Date:

विपक्ष पर जमकर बरसीं मेनका गांधी, किया जीत का दावा, बोली- वह केवल सुल्तानपुर को देख रही हैं.

नई दिल्ली। सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद मेनका गांधी इस क्षेत्र से एक और बार जीत हासिल करने को लेकर आश्वस्त दिख रही हैं. इस बार मेनका गांधी का मुकाबला समाजवादी पार्टी के इंडिया ब्लॉक प्रत्याशी रामभुआल निषाद और बसपा के उदराज वर्मा से है.

सुल्तानपुर में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. मेनका अपनी सीट को लेकर आश्वस्त हैं, लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में बीजेपी कितनी सीटें जीतेगी, इस पर कोई विश्लेषण नहीं किया है. उन्होंने कहा, ‘मैंने यूपी का कोई विश्लेषण नहीं किया है, चुनाव के दौरान मेरी नजर सिर्फ सुल्तानपुर पर रहती है और हम यहां सफल होंगे.’

मेनका गांधी ने आगे कहा कि हमने महिलाओं के लिए कई चीजें करने की कोशिश की है और पीएम ने जो घर दिए हैं, उससे उन्हें काफी फायदा होगा. विपक्ष की तरफ से लगातार सुल्तानपुर में जाति और धर्म को लाने की कोशिश की गई, लेकिन इसका प्रभाव यहां लगभग शून्य है.

विपक्ष के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि बीजेपी राम मंदिर को मुद्दा बनाकर वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है, मेनका ने कहा, ‘सुल्तानपुर में राम मंदिर कोई मुद्दा नहीं है, राम लोगों के दिल में हैं लेकिन विकास यहां मुद्दा है’. सुल्तानपुर में मतदाताओं के प्रमुख मुद्दे के बारे में बात करते हुए मेनका ने कहा हम लोगों को त्वरित न्याय दिलाने में मदद करते हैं और दूसरी बात यह कि यह क्षेत्र एक आपराधिक बेल्ट हुआ करता था, अब ऐसा नहीं है और माहौल बदल गया है.

बता दें कि, मेनका सुल्तानपुर सीट से मौजूदा सांसद हैं. 2019 के आम चुनाव में मेनका गांधी को 4,59,196 वोट मिले, जबकि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार चंद्र भद्र सिंह को 4,44,670 वोट मिले. इससे पहले अपना नामांकन दाखिल करने के बाद मेनका गांधी ने कहा था कि यह हमेशा एक प्रतिस्पर्धा है, लेकिन मुझे लगता है कि हम जीतेंगे. इस बार चुनौती कम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top