रेलवे ट्रैक पर सरिया मिलने की घटनाओं पर ममता बनर्जी का तंज, कहा- ‘भारत ने ट्रेन के पटरी से उतरने में विश्व रिकॉर्ड बनाया’

कोलकाता। देश के अलग-अलग हिस्सों में हाल के दिनों में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर, पत्थर और सरिया मिलने की कई घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणियों ने सियासी माहौल गरमा दिया है। ममता बनर्जी ने भारतीय रेलवे पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने “ट्रेन के पटरी से उतरने के मामले में विश्व रिकॉर्ड” बना लिया है।

ममता बनर्जी की यह तीखी टिप्पणी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में मंगलवार को एक खाली मालगाड़ी के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के कुछ घंटों बाद आई। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “रेलवे में हो क्या रहा है? आज भी ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर आई है। रेलवे ने ट्रेन के पटरी से उतरने के मामले में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। लेकिन कोई कुछ नहीं कहता?”

रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा पर चिंता
ममता बनर्जी ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “लोगों की सुरक्षा खतरे में है और अब वे ट्रेन से यात्रा करने से डर रहे हैं। रेल मंत्री कहां हैं? केवल चुनाव के समय वोट मांगने से काम नहीं चलेगा। जब लोग खतरे में हों, तो आपको उनके साथ खड़ा होना होगा।”

न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे
जलपाईगुड़ी जिले के न्यू मयनागुड़ी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक खाली मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना सुबह करीब 6.20 बजे हुई, और इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। ममता बनर्जी, जो दो बार रेल मंत्री रह चुकी हैं, ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान रेलवे को सुचारू रूप से चलाया और पश्चिम बंगाल के लिए कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी थी।

उन्होंने दावा किया, “रेल मंत्री के रूप में मैंने बंगाल के लिए दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी थी।” रेलवे की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त के बाद से देशभर में ट्रेन को पटरी से उतारने की 18 घटनाओं की कोशिशें हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top