मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा दावा,बोले- NDA सरकार अल्पमत में, कभी भी गिर सकती है’,

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 नतीजों में बहुमत मिलने के बाद एनडीए ने केंद्र में सरकार का गठन कर लिया है. पीएम मोदी (PM Modi) के साथ उनके 71 सहयोगी मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. इस बीच विपक्ष की ओर से बार-बार ये दावा किया जा रहा है कि ये सरकार जल्द गिर सकती है.

अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी यही बात दोहराई है. उन्होंने शुक्रवार को बेंगलुरू में कहा, ‘एनडीए की सरकार गलती से बनी है, पीएम मोदी के पास जनादेश नहीं है, यह अल्पमत सरकार है जो कभी भी गिर सकती है.’

पीएम मोदी पर तंज कसते हुए खड़गे ने आगे कहा, ‘हम तो यही कहेंगे कि सरकार अच्छे से चले, लेकिन पीएम मोदी की आदत है कि जो चीज ठीक से चलती है उसे चलने नहीं देते, हम अपनी ओर से देश को मजबूत करने के लिए सहयोग करेंगे.’

वहीं, कांग्रेस के अन्य नेताओं की ओर से भी ऐसे ही बयान दिए जा रहे हैं. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ‘एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सिर्फ 30 सीटों का अंतर है. मैं इस जनादेश को इस तरह देखता हूं कि लोगों ने भाजपा को नैतिक रूप से परास्त कर दिया है, खास तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को, जो खुद वाराणसी में कई चरणों में पीछे रह गए थे. वे जीत तो गए, लेकिन यह जीत उतनी सुखद नहीं थी.’

गोगोई ने कहा, ‘जेडी(यू) और टीडीपी इस सरकार के दो अहम स्तंभ हैं. पीएम मोदी ने चुनावों के दौरान कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में झूठ फैलाया. मुझे उम्मीद है कि वे टीडीपी का घोषणापत्र पढ़ेंगे. सरकार बने अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है और जेडी(यू) ने अग्निवीर योजना की समीक्षा करने की मांग की है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top