देहरादून। 28 जनवरी को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड आएंगे। खड़गे के उत्तराखंड दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सक्रिय हो गई है। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता सम्मेलन में 10 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं को जुटाने की रणनीति बनाई जाए रही है। जल्द ही संगठन की ओर से विधानसभा वार पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद खरगे पहली बार उत्तराखंड आएंगे। वे कार्यकर्ता सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। इसमें पार्टी ने बूथ स्तर पर 10 हजार कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य रखा है। देहरादून या हरिद्वार में सम्मेलन आयोजित करने पर पार्टी में मंथन चल रहा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सम्मेलन को लेकर सभी प्रकोष्ठों को सक्रिय कर दिया है। वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति में जुटे हैं। संगठन की ओर से कार्यकर्ताओं को लाने के लिए विधानसभा वार पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपने की लिस्ट तैयार की जा रही है।