Date:

गुरुवार को हुआ माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने नम आंखों से मां को दी विदाई

नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 16 मई को ग्वालियर में अपनी मां माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार किया. सिंधिया की मां का बुधवार को नई दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था, उन्होंने सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली थी.

जानकारी के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां निमोनिया से पीड़ित थीं और पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं. सिंधिया के कार्यालय से आधिकारिक बयान के जरिए बताया गया था कि अत्यंत दुख के साथ हम सूचित करना चाहते हैं कि राजमाता (माधवी राजे) अब नहीं रहीं.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे के निधन के बाद तमाम राजनीतिक हस्तियों ने शोक व्यक्त किया था. ज्योत्रियादित्य सिंधिया की मां का पार्थिव शरीर गुरुवार को अंतिम संस्कार के लिए ग्वालियर स्थित उनके आवास पर लाया गया था.

पूर्व राजमाता के पार्थिव शरीर को लोगों द्वारा अंतिम श्रद्धांजलि के लिए महल के परिसर में रखा गया था. मां का पार्थिव शरीर पहुंचते ही सिंधिया अपने परिवार के साथ मौजूद रहे. मां को अंतिम विदाई देते दिखे.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लिखा था, मुझे यह जानकर दुख हुआ कि ग्वालियर की सम्माननीय राजमाता माधवी राजे सिंधिया अब नहीं रहीं. मैं भगवान से उनके परिवार और प्रियजनों को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.

प्रियंका गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा था, ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की माता माधवीराजे सिंधिया जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ.

प्रियंका गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा था, वह विनम्र और साहसी महिला थीं, हम उन्हें हमेशा सम्मान के साथ याद करेंगे. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे.

प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी ने राजमाता के निधन पर दुख जताया और प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को स्वर्ग में शांति मिले. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना से लोकसभा उम्मीदवार हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top