देहरादून। उत्तराखण्ड की एसटीएफ टीम ने क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वालो गिरोह पर बड़ी कार्यवाही करते हुए गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से 6 मोबाईल फोन, 14 डेबिट कार्डस, एक फीनो पेमेन्ट बैंक की पीओएस मशीन, 01 कम्प्यूटर मय सीपीयू, बैंक की पासबुक एवं लाखों रूपये के लेन देन के रजिस्टरों को बरामद कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने अब तक 3 कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से देशभर में केडिट कार्ड के नाम पर फर्जी कॉल कर उनसे धोखाधड़ी किये जाने की घटनाओं सामने आ रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए एस०टी०एफ०, उत्तराखण्ड ने गृह मन्त्रालय के 14c के विभिन्न वेब पोर्टलो का अवलोकन करने के बाद देखा कि केडिट कार्डस व अन्य माध्यमों से आम जन मानस को धोखा देकर आनॅलाईन ठगी कर लाखों रूपये हड़पने की 22 घटनाओं में जो गिरोह शामिल है, वो वर्तमान में जनपद हरिद्वार के थाना सिडकुल में सक्रिय है। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने अपनी एसटीएफ की टीम को इस गिरोह की जांच करने एवं इस गिरोह के सदस्यों की पहचान कर इनके खिलाफ ठोस कार्यवाही का निर्देश दिया।
जांच के दौरान पुलिस ने अलग अलग मोबाईल नम्बरों के डेटा खंगाला और उनके बैंक एकाउंटस के लेन देन का विवरण चेक किया गया तो पाया कि इन संदिग्ध बैंक खातों में राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बंगाल और देशभर के अन्य राज्यों से अलग अलग लोंगो के बैंक एकाउन्ट से पैसा गिरोह के खातो में लगातार ट्रांसफर किए गए थे। इनके संदिग्ध खातो में पिछले कुछ महीनो में 70 लाख रूपये का लेन-देन पाया गया।
इसके बाद एसटीएफ टीम ने 13 मई थाना सिडकुल क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर, ग्राम रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार में एक घर में छापा मारकर विपिन पाल(26 वर्ष) के नाम व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जो ग्राम पिन्डोरा जहांगीरपुर थाना झिंझाना जिला शामली उ०प्र० उम्र का रहने वाला है।
एसटीएफ टीम ने आरोपी के पास से 6 मोबाईल फोन, 4मोबाईल फोन के खाली डिब्बे, 1कम्प्यूटर मोनिटर, 1सीपीयू, 14 डेबिट कार्ड, 3रजिस्टर व 1 आईसीआईसीआई बैंक की चैकबुक, 1फीनो पेमेंट बैंक की पीओएस मशीन बरामद की है।