देहरादून। उत्तराखण्ड की एसटीएफ टीम ने पीएम मुद्रा लोन योजना के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले “साईबर ठगों के गिरोह के सरगना” को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ टीम ने गिरोह के सरगना के पास से 13 मोबाईल, 07 बैंक के एटीएम कार्डस, 07 सिम कार्डस और आधार कार्डस व कई लाखों रूपये के हिसाब किताब की 10 डायरियां भी बरामद कर लिया है।
इस गिरोह से अब तक 01 लाख 31 हजार रूपये नगद, 23 मोबाईल फोन, 18 एटीएम कार्डस, 71 सिम कार्डस, 02 बैंक पास बुक व कई लाखों रूपये के हिसाब किताब की 14 डायरियां बरामद हुयी है।
मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पिछले कई दिनों एसटीएफ ने प्रधानमन्त्री मुद्रा लोन योजना के नाम पर थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून क्षेत्र में रहकर ऑनलाईन ठगी करने वाले साईबरों ठगों के गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जो तेलंगना, आन्ध्रा और महाराष्ट्र राज्य के निवासियों के अलावा देशभर में कई लोगों के साथ कई लाखो रूपये की धोखाधड़ी करते थे। लेकिन इस पूरे गिरोह का मुख्य संचालक दीपक राज शर्मा तभी से फरार चल रहा था। उसकी तलाश में एसटीएफ जगह जगह तलाश कर रही थी। काफी प्रयास के बाद 13 अप्रैल शनिवार को फरार दीपक राज शर्मा को एसटीएफ की टीम ने वृन्दावन मथुरा से गिरप्तार कर लिया।
आरोपी दीपक ने अपने अन्य साथियों के नाम भी बता दिए है।
आरोपी दीपक राज शर्मा (30 वर्ष)ग्राम विशुनपुर, छोटेपट्टी, थाना दोस्तपुर, जिला सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।