सलमान खान सहित कई हस्तियां पहुंचीं लीलावती अस्पताल
मुंबई। शनिवार शाम को महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में उनके बेटे के ऑफिस के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर थे। गोलियों की बौछार के बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस खबर ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है।
सलमान खान ने रोका ‘बिग बॉस 18’ का शूट
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, जो बाबा सिद्दीकी के करीबी माने जाते हैं, को जैसे ही इस दुखद घटना की जानकारी मिली, उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग को बीच में ही रद्द कर दिया। सलमान खान रात में ही अस्पताल पहुंच गए। उनके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी सिद्दीकी के परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचे।
दो आरोपियों की गिरफ्तारी, एक अभी भी फरार
पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी उत्तर प्रदेश से और दूसरा हरियाणा से पकड़ा गया है, जबकि तीसरा हमलावर अभी फरार है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना की कड़ी निंदा की और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि कानून किसी को अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
फरवरी में कांग्रेस छोड़ी थी
बाबा सिद्दीकी ने इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (राकांपा) में शामिल हुए थे। उन्होंने करीब 48 साल तक कांग्रेस पार्टी में अपनी सेवाएं दीं। 1999, 2004 और 2009 में तीन बार वह बांद्रा पश्चिम से कांग्रेस के विधायक चुने गए थे। उनके बेटे जीशान सिद्दीकी वर्तमान में बांद्रा पूर्व से कांग्रेस विधायक हैं।