Date:

मुंबई में अमित शाह की अध्यक्षता में महायुति की लेट नाइट बैठक, सीट शेयरिंग पर बात

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन की लंबी यात्रा पर निकल चुके हैं। वह पांच राज्यों, तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उज्जैन में मेगा रैली करेंगे। वहीं, आज BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम तय होंगे।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित कहने मुंबई में महायुति की लेट नाइट बैठक बुलाई गई है। बैठक के लिए अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले सह्याद्री गेस्ट हाउस पहुंचे। महायुति के लोकसभा सीट शेयरिंग को लेकर यह बैठक हो रही है। बैठक में शिवसेना 18 सीट की लिस्ट और NCP अजित पवार गुट 10 सीटो की लिस्ट अमित शाह को देंगे। बीजेपी 32 सीटो पर राज्य में लड़ने की तयारी में है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “भाजपा ने जनसंघ के रूप में 1951-52 में कहा था कि एक देश में, दो निशान-दो विधान-दो प्रधान नहीं रहेंगे। तो हमने 2020 में धारा 370 को धराशायी कर दिया। हमने कहा था कि हम राम मंदिर बनाने के रास्ते को प्रशस्त करेंगे। 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री मोदी कर कमलों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई और हमने अपना वादा पूरा किया।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top