नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में टिकट कटने से दुखी एक महिला नेता का मंच पर ही रोने का वीडियो वायरल हो रहा है. पूर्व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं की मौजूदा सांसद संघमित्रा मौर्य को बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया है.
बदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी ने इस बार संघमित्रा मौर्य की जगह दुर्विजय शाक्य को उम्मीदवार बनाया है. यूपी के सीएम योगी के कार्यक्रम में संघमित्रा मौर्य का दर्द छलक उठा और वो मंच पर बैठे-बैठे रोने लगीं.
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ बदायूं में ‘प्रबुद्ध सम्मेलन’ को संबोधित करने पहुंचे थे. सीएम के मंच पर पहुंचने से पहले ही सांसद संघमित्रा रोती नजर आईं. सूत्रों के मुताबिक टिकट न मिलने से संघमित्रा मौर्य उदास हैं. उनका रोते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
2019 के चुनाव में सपा के धर्मेंद्र यादव को दी थी मात
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी की बदायूं सीट पर बीजेपी की संघमित्रा मौर्य ने बड़ी जीत हासिल की थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को हराया था. संघमित्रा मौर्य को 511,352 वोट मिले थे जबकि धर्मेंद्र यादव को 4,92,898 वोट हासिल हुए थे.