नई दिल्ली। आईएफएस (IFS) अधिकारी और भारत के विदेश सचिव रहे विनय मोहन क्वात्रा को अमेरिका में भारत के नए राजदूत के रूप चुना गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने मोहन क्वात्रा की नियुक्त को लेकर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऐलान किया है. अब इस पद पर वो जल्द ही अपना पदभार संभालेंगे. भारत के विदेश सचिव के रूप में विनय मोहन क्वात्रा ने कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को लेकर भारत के पक्ष को मजबूती के साथ पेश किया है. विनय मोहन क्वात्रा जुलाई के महीने की शुरुआत में ही विदेश सचिव के पद से रिटायर हुए थे और अब उन्हें अमेरिका के नए टास्क पर भेज दिया गया है.
विनय मोहन क्वात्रा के विदेश सचिव के पद से रिटायर होने के बाद 15 जुलाई को इस पद पर विक्रम मिसरी ने पदाभार संभाला था. विक्रम मिसरी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर काम कर चुके हैं. विनय मोहन क्वात्रा साल 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अफसर हैं, जो कि मोदी सरकार के पसंदीदा अफसरों में से एक माने जाते हैं.