नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति संबंधी कथित घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार BRS की नेता के. कविता को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। इसी सिलसिले में केविता तिहाड़ जेल पहुंच चुकी है, यहां उन्हें महिला जेल नंबर 6 के अलग सेल में रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार, कल यानि बुधवार (27 मार्च) से जेल के आदेश के बाद कविता को घर का खाना दिया जाएगा।
बता दें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कविता से पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की अवधि बढ़ाए जाने के लिए कोर्ट से अनुरोध नहीं किया इसलिए विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने यह आदेश पारित कर दिया। मालूम हो बीआरएस नेता को 16 मार्च को सात दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया था फिर बीते शनिवार को तीन दिन के लिए उनकी हिरासत बढ़ा दी गई थी।
खबर है कि जांच एजेंसी (ईडी) ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता पर इल्जाम लगाया है कि वह ‘साउथ ग्रुप’ की अहम सदस्य थीं, जिस पर दिल्ली में शराब लाइसेंस के बदले में ‘आप’ को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का इल्जाम है।