नई दिल्ली। गुरुवार (16 मई) को वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए. कपिल सिब्बल को 1,066 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रदीप राय को 689 वोट मिले. इसके अलावा तीसरे प्रतिद्वंद्वी और वर्तमान अध्यक्ष आदिश अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे. आपको बता दें कि कपिल सिब्बल 20 सालों बाद इस चुनाव में उतरे हैं, इससे पहले वे साल 2001 में अध्यक्ष बने थे. इसके अलावा वे साल 1995-96 और 1997-98 के दौरान भी अध्यक्ष रहे.
कपिल सिब्बल ने 1,066 वोटों के साथ सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में जीत दर्ज की. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. आदिश सी अग्रवाल ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को एससीबीए चुनाव जीतने पर बधाई दी.
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. आदिश सी अग्रवाल ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को एससीबीए चुनाव जीतने पर बधाई दी।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. आदिश सी अग्रवाल ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को एससीबीए चुनाव जीतने पर बधाई दी।
वरिष्ठ वकील सिब्बल ने 1,066 वोट हासिल किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और वरिष्ठ वकील प्रदीप राय को हराया। (16.05) pic.twitter.com/cubep7VMWc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी।
सीजेआई ने एक औपचारिक पीठ आयोजित करते हुए कहा, “मिस्टर सिब्बल, एससीबीए के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर हमारी ओर से हार्दिक बधाई। हम आपके और (कार्यकारी समिति के) सदस्यों के सहयोग की आशा करते हैं।”