Date:

‘कंगना को थप्पड़-वप्पड़ कुछ नहीं लगा…बस बहस हुई..- राकेश टिकैत

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ की एक महिला कॉन्स्टेबल द्वारा थप्पड़ जड़ने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना को लेकर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है, इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत का भी बयान सामने आया है.

राकेश टिकैत ने महिला कॉन्स्टेबल का बचाव करते हुए कहा, ‘…कि दोनों के बीच बहस हुई थी, थप्पड़ नहीं मारा है. महिला कॉन्स्टेबल कंगना के बयानों से आहत थी…’ उन्होंने आगे कहा कि हम सब कॉन्स्टेबल महिला और उसके परिवार वालों के साथ हैं. देश का हर किसान और किसान संगठन महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर और उनके परिवार के साथ है.

आंदोलन के वक्त इन्होंने हमें भरा-बुरा कहा
किसान नेता ने सवाल करते हुए कहा कि 1 साल तक आंदोलन कर रहे किसानों को इन लोगों ने खालिस्तानी, भाड़े के किसान, नकली किसान कहा था. इस पूरे मामले की जांच हो और फिर अंतिम निर्णय लिया जाए. कुलविंदर कौर पर जो भी धारा लगती होगी लगाई जाए, उनकी बेल हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि कुलविंदर कौर ड्यूटी पर थी, इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए थी. लेकिन उसमें गुस्सा कितना होगा इस बात का भी अंदाजा लगाना चाहिए, सभी को खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए.

कुलविंदर कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बता दें कि एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद के साथ बदसलूकी मामले में अब कुलविंदर कौर सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया और फिर बाद में उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top